कर्मचारियों से लेकर हर वर्ग को निराश कर गया पीएम का दौराः राजेंद्र राणा

PM's visit disappointed every section from employees: Rajendra Rana
कर्मचारियों से लेकर हर वर्ग को निराश कर गया पीएम का दौराः राजेंद्र राणा

सुजानपुरः- सुजानपुर के विधायक व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से हिमाचलवासियों को निराश कर गए हैं। ना तो उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर जनता को सफाई दी है और ना ही कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का ऐलान किया है। पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडरों की बढ़ती कीमतें वापस लेने का कोई ऐलान भी उन्होंने नहीं किया। लेकिन उनकी रैली पर प्रदेश सरकार ने सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए जरूर फूंक डाले हैं।

राजेंद्र राणा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि समाचार पत्रों में यह खबरें खूब छपाई गई कि ऊना-हमीरपुर-रेल लाइन का प्रधानमंत्री शिलान्यास करने जा रहे हैं लेकिन उन्होंने ऐसा ना करके एक बार फिर से हमीरपुर जिला की जनता को निराश किया है। इससे हमीरपुर जिला की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सेना में नियमित भर्ती के इच्छुक हजारों नौजवान प्रधानमंत्री के आगमन से यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि वह अग्निवीर योजना की बजाय यहां के बहादुर जवानों को सेना में नियमित नौकरी का मार्ग प्रशस्त करने का ऐलान करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा ना करके हिमाचल प्रदेश की जनता और यहां के नौजवानों को निराश किया है।

यह भी पढ़ेंः- PM ने बल्क ड्रग पार्क व IIT का किया शिलान्यास और उद्घाटन, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए कोई आर्थिक पैकेज भी घोषित नहीं किया। हिमाचल प्रदेश के किसानों, बागवानों के लिए भी कोई घोषणा नहीं की। हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किसी केंद्रीय नीति का ऐलान भी नहीं किया। राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपना हिमाचल प्रेम धरातल पर उतारना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा ना करके एक बार फिर से हिमाचल की जनता को निराश किया है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव के तहत चुनाव अयोग हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से टल रहा है क्योंकि केंद्र सरकार को यह खुफिया रिपोर्ट पहुंच चुकी है कि हिमाचल में भाजपा सरकार की वापसी नामुमकिन है और प्रदेश की जनता चार उप चुनावों की तरह भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा में देरी किया जाना भाजपा की घबराहट का हिस्सा है। लेकिन देरी करने के बावजूद भी भाजपा को कुछ हासिल होने वाला नहीं है क्योंकि प्रदेश की जनता के सब्र का पैमाना अब छलक चुका है और जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का पूरा मन बना चुकी है।
हमीरपुर ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।