सत्ता के नशे में चूर पवन काजलः सुरेंद्र काकू

काकू ने महिला मंडलों को दस-दस हजार रुपए के बैंक चैक दिए

एयरपोर्ट के मुद्दे पर भी काजल पलटू राम बन गए हैं

कांगड़ाः गांव सेबकरा में जन संपर्क अभियान में पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने महिला मंडलों को दस-दस हजार रुपए के बैंक चैक दिए व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो काजल पहले अग्निवीर के मुद्दे पर सरकार का तथा मोदी का विरोध करते थे आज वह उस मुद्दे पर विपरीत बयान देकर पलटू राम की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अब युवाओं की चिंता उनके मन से निकल गई है, जिसका की वह झूठा आडंबर दिखाते थे।

आज उन युवाओं की बिल्कुल भी चिंता नहीं है जिन पर केस बने हैं तथा आगे उनके भर्ती होने के मार्ग बंद हो गए हैं। पूर्व विधायक सुरेंद्र चौधरी काकू ने कहा कि जब से पवन काजल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए हैं तब से उनका ध्यान तथा बयान अलग-अलग विषयों पर बदल गया है।

यह भी पढ़ेंः कर्मचारियों से लेकर हर वर्ग को निराश कर गया पीएम का दौराः राजेंद्र राणा

एयरपोर्ट के मुद्दे पर भी काजल पलटू राम बन गए हैं तथा अपने बयानों से पलट रहे हैं। सत्ता का नशा उन पर ऐसा चढ़ा है की वह जनसाधारण से कट गए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं तथा क्षेत्र की जनता से जो छल कपट पवन काजल ने किया है उसका करारा जवाब शीघ्र ही युवा तथा क्षेत्र की जनता उन्हें भारी मतों से हराकर देगी।

ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।