राम कुमार चौधरी ने गांव के लोगों की सुनी समस्याएं, हल करवाने का दिया आश्वासन

Ram Kumar Chaudhary listened to the problems of the people of the village, assured to solve them
राम कुमार चौधरी ने गांव के लोगों की सुनी समस्याएं, हल करवाने का दिया आश्वासन

नालागढ़ः- दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने अपने जन सम्पर्क अभियान आपका बेटा आपके द्वार के तहत आज ग्राम पंचायत बुघार कनैता के करीब आधा दर्जन गांवों जिनमें रामपुर, धाडू, आड़, रछियाना, भुमान, काटल, खरयाड का दौरा किया।

इन गांवों के लोगों ने बताया कि इन्हें पिछले काफी समय से पीने के पानी की समस्या है, जिसका मौजूदा विधायक ने कोई हल नही किया। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी विधायक के सर पर जूं तक नही रेंगी।

यह भी पढ़ें :- स्व. वीरभद्र की बात हुई सच आया राम-गया राम है पंडित सुखराम का परिवारः कौल सिंह

वहीं चौधरी राम कुमार ने बताया कि जब वह विधायक थे। तो दून के पहाडी क्षेत्र के लिए 22 करोड़ लागत की चंडी पेयजल योजना लेकर आये थे। लेकिन विधायक और सरकार की नालायकी के कारण इन गांवो को आज तक पीने का पानी नही मिल सका।

राम कुमार ने लोगों को विश्वास दिलवाया की मेरे विधायक और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इन समस्याओं का हल पहल के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने साथ ही साथ यह घोषणा भी की कि चुनाव जीतने के बाद वह पीने के पानी के साथ-साथ सिंचाई के लिए भी पर्याप्त पानी दून पहाड़ की जनता को उपलब्ध करवाएंगे।

इस मौके पर उनके साथ पूर्व प्रधान हेम चंद, दलीप सिंह, पूर्व उप प्रधान किशोरी लाल, पवन दीप सिंह, भीमानन्द, सोहन लाल, कमलेश, सुरेश, देवेंद्र, भूपेंद्र, इंदरपाल, दया नंद आदि उपस्तिथ थे।
संवाददाताः-सुरेन्द्र सिह सोनी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।