घुमारवीं में बटालियन के 123वें स्थापना दिवस की धूम

Celebration of 123rd Raising Day of Battalion in Ghumarwin
पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों ने बटालियन का 123वां स्थापना दिवस बिलासपुर जिला के उपमड़ल घुमारवीं में धूमधाम से मनाया।

बिलासपुर: तीन डोगरा रेजीमेन्ट बिलासपुर इकाई के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों ने बटालियन का 123वां स्थापना दिवस बिलासपुर जिला के उपमड़ल घुमारवीं में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन राजेन्द्र वर्मा (सेवानिवृत) ने की, जिन्होने उपस्थित पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को बटालियन के रेजिंग डे पर बधाई दी और पलटन के इतिहास का बखान करते हुए वीर डोगराओं की युद्ध देवी ‘ज्वाला माता से कामना की।

रेजिंग डे के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गांव मल्यावर निवासी शीला देवी ”वीर नारी’ उपस्थित रही, जो 1965 के भारत-पाक युद्ध के हीरो सिपाही सुखराम ‘वीर चक्र’ (मरणोपरान्त) की धर्मपत्नी है। इस मौके पर “जय ज्वाला जय डोगरा” बिलासपुर ईकाई की तरफ से वीर नारी शीला देवी को शॉल भेंट करके सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने इस खुशी के मौके पर अपनी पुरानी यादें ताजा की और अपने-अपने विचार रखे। बटालियन के पहले कमान अधिकारी ले कर्नल ई. टी. ग्रेस्टल और पहले सूबेदार मेजर राय सिंह बहादुर थे। बटालियन ने प्रथम और दूसरे विश्वयुद्ध में सक्रिय हिस्सा लेकर अद्भुत वीर्य का प्रदर्शन करके अनेकों सम्मान हासिल किये थे। जमेदार लाला को प्रथम विश्वयुद्ध की पादानिया के इन्ना नामक स्थान पर 1316 में लड़ी गई लड़ाई में उत्कृष्ट बहादुरी के लिये उस समय का सबसे बड़ा सम्मान ‘विक्टोरिया क्रास’ से सम्मानित किया गया था।

आजादी के बाद भी 1962, 1965 और 1971 के भारत-चीन और भारत-पाक युद्धों में बटालियन के बहादुर जवानों ने देश के लिये कुर्बानियां दी तथा बटालियन और डोगरा कौम का नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरी अक्षरों में अंकित किया। बटालियन ने पंजाब तथा जम्मू और देश के विभिन्न भागों में आतंकवादियों का सफाया बड़ी बहादुरी के साथ किया और देश में शान्ति स्थापित करने में सहयोग किया।

इस मौके पर पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की मंगल कामना के साथ-साथ बटालियन की दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की के लिये माँ दुर्गा से प्रार्थना की गई।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।