महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए राहत भरी खबर

महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए राहत भरी खबर

शिमला:- महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए आज भी राहत भरी खबर है। आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि 21 मई से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं।

हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 124 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है, जो महीने में सबसे उच्च स्तर है। बता दें कि पिछले तीन महीने से ज्यादा समय से देश में तेल के दाम स्थिर हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : 16 दिनों से चल रहे रोजगार मेले का आज समापन, 1340 लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में दामों में कटौती करने के बाद हिमाचल में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए हैं। आइए एक नजर हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं। हिमाचल के भी सभी जिलों में पेट्रोल और डीजल  के दाम अब 100 रुपये प्रति लीटर के नीचे आ गए हैं।

जिला                पेट्रोल                     डीजल
शिमला       97.05 रुपये प्रति लीटर    83.02 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर    95.72 रुपये प्रति लीटर    81.98 रुपये प्रति लीटर
चंबा          96.72 रुपये प्रति लीटर    82.82 रुपये प्रति लीटर
मंडी          96.83 रुपये प्रति लीटर    82.92 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर      96.76 रुपये प्रति लीटर    82.92 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर      95.59 रुपये प्रति लीटर   81.58 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा       95.73 रुपये प्रति लीटर   81.99 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर        98.10 रुपये प्रति लीटर   84.03 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू          97.16 रुपये प्रति लीटर  83.19 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति 99.13 रुपये प्रति लीटर  84.83 रुपये प्रति लीटर
सोलन         95.58 रुपये प्रति लीटर  82.19 रुपये प्रति लीटर
ऊना          95.03 रुपये प्रति लीटर  81.37 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट  के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।