सरकार के बड़े-बड़े दावों का खुलासा, बच्चे खुले टैंट के नीचे बैठने को मजबूर

राजकीय उच्च विद्यालय पाठशाला जंजाहर में खुले टैंट के नीचे बच्चों की कक्षाएं लगाकर शिक्षा ग्रहण की जा रही हैं।

Big claims of the government exposed, children forced to sit under open tents
सरकार के बड़े-बड़े दावों का खुलासा, बच्चे खुले टैंट के नीचे बैठने को मजबूर

मंडीः जहां प्रदेश सरकार द्वारा सूबे में शिक्षा के स्तर की अपग्रेडेशन को लेकर कई बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। लेकिन इसके विपरीत एक हैरान कर देने वाला मामला सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के उपमंडल चच्योट से सामने आया है। मामले में राजकीय उच्च विद्यालय पाठशाला जंजाहर में खुले टैंट के नीचे बच्चों की कक्षाएं लगाकर शिक्षा ग्रहण की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार शिक्षा खंड गोहर के तहत राजकीय उच्च विद्यालय पाठशाला जंजाहर में 4 कमरे विद्यार्थियों को बैठने के मौजूद हैं।

लेकिन पाठशाला में 6वीं से लेकर 10वीं तक 5 कक्षाएं होने के कारण एक कक्षा को प्रतिदिन खुले में टैंट के नीचे शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पाठशाला में 4 अन्य कमरों के निर्माण के लिए बीते 4.5 वर्षों पहले टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई थी। लेकिन आज दिन तक लोक निर्माण विभाग इन अतिरिक्त कमरों का निर्माण नहीं कर पाया है। इस कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिवावकों में शिक्षा और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है।

मामले को लेकर राजकीय उच्च पाठशाला जंजाहर के एसएमसी प्रधान रतन चंद ने कहा कि पाठशाला में 5 कक्षाएं हैं और कमरे 4 ही उपलब्ध हैं। पाठशाला के अतिरिक्त भवन निर्माण को लेकर लगभग 30 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है। विभाग को कई बार के नए भवन के निर्माण को लेकर बात की गई है। लेकिन उसके बावजूद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि बच्चे धूप में पढ़ाई करने के लिए मजबूर थे। इसके चलते बच्चों के लिए एक तिरपाल की व्यवस्था भी की गई है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।