मजदूरों की सुध नहीं ले रही राज्य सरकार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

सामाजिक कार्यकर्ता अतुल भारद्वाज ने प्रवासी मजदूरों को आ रही समस्याओं को लेकर मीडिया से संवाद किया अतुल भारद्वाज ने कहा कि अभी तक कई प्रवासी मजदूर अपने राज्यों  का रुख कर चुके हैं यह वो  मजदूरों थे  जिनके पास  पैसे थे जो अपना खर्च उठा कर अपने परिवाजनों संग अपने राज्यों में पहुंच चुके हैं लेकिन अभी ऐसे कई मजदूर हैं जिनकी सुध अभी तक उनकी राज्य सरकार व हिमाचल सरकार ने नहीं ली है । धर्मशाला में रह रहे छतीस गढ़ के ऐसे ही कुछ मजदूर पिछले महीने से भटक रहें हैं उन्होने छतीस गढ़ सरकार व हिमाचल सरकार के पास अपना पंजीकरण करवा रखा है लेकिन धन के अभाव के चलते  अपने राज्य की ओर नहीं जा पा रहे हैं ।

 

सामाजिक कार्यकर्ता अतुल भारद्वाज ने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि वह इन प्रवासी मजदूरों की माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार निशुल्क वापसी सुनिश्चित करे ।उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि यह सार्वजनिक करें की  माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद कितने प्रवासी मजदूरों को निशुल्क उनके राज्यों में भेजा गया ।