जायज मांगों को मनवाने तक संघर्ष जारी रहेगा :एनआरएमयू

कार्तिक। बैजनाथ

ऑल इंडिया  रेलवे मेंस फेडरेशन  के आह्वान पर फिरोजपुर मण्डल के तहत पपरोला व पठानकोट  डीआरएम का विरोध प्रदर्शन आज नवें दिन भी जारी रहा। इसी कड़ी में आज शाखा पठानकोट द्वारा विरोध मीटिंग की अध्यक्षता सहायक शाखा सचिव कामरेड सुरेश महाजन ने की। मंच का संचालन करते हुए शाखा सचिव कामरेड यशपाल सिंह ने कहा डीआरएम की मज़दूर विरोधी नीतियों को रेल कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा ओर किसी भी हद तक परर्शन करना पड़ेगा फिरोजपुर मण्डल करेगा।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक की कार्यप्रणाली की निन्दा करते हुए विरोध दर्ज किया।सहायक मण्डल सचिव कॉमरेड अश्वनी कुमार ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए  कहा कि फिरोजपुर मण्डल में आज सीनियर लीडरशिप कोई अहम फैसला लेगी।जिस भी प्रकार का फैसला होगा उसी प्रकार के संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी।  कर्मचारी मण्डल रेल प्रबन्धक की कार्यप्रणाली से नाखुश है।
हेडक्वार्टर से 2017 की बनी पॉलिसी के तहत लोको पायलट श्रीनगर वैली में रोटेशन पर कार्य करते थे। कामरेड ने कहा कि फिरोजपुर मण्डल ने मज़दूरों की हकों की खातिर जितने भी संघर्ष किये सभी मे जीत प्राप्त की इस लड़ाई में भी यूनियन जीत प्राप्त की। इसके अतिरिक्त मण्डल उपाध्यक्ष बीएल यादव, कामरेड तरसेम लाल, अशोक कुमार, परमजीत सैनी, नवदीप सैनी, पंकज कुमार, मनमोहन  सिंह, मनिंदर सिंह, नीलम कुमारी ने भी कर्मचारियों को सम्भोधित करते हुए डीआरएम की कार्यप्रणाली की निंदा की।