किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करे सरकार

उमेश भारद्वाज। मंडी

वीरवार को अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर मंडी शहर के सेरी मंच पर किसान सभा, सीटू, जनवादी नौजवान सभा और बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति द्वारा दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में संयुक्त धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर हिमाचल किसान सभा के उपाध्यक्ष परसराम ने कहा कि दिल्ली में किसान 3 किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ पिछले 8 दिन से संघर्षरत हैं और सरकार अभी भी 3 कृषि कानूनों को किसान हितैषी बताने का दुष्प्रचार कर रही है। उन्होंने बताया कि किसान कोरोना महामारी से ज्यादा खतरनाक इन तीन कानूनों को मानते हैं इसलिए तीनों किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने की मांग पर किसान संघर्षरत है।

परसराम ने केंद्र सरकार के मांग उठाई है कि तीनों कानूनों को संसद का विशेष सत्र बुलाकर निरस्त किया जाए और ऐसा कानून बनाया जाए जो देश के किसान मांग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंनें किसानों के ऊपर बनाए गए केस भी वापिस लेने की मांग उठाई है। धरने में मौजूद संगठनों ने फैसला किया है कि अगर किसानों की बात को नहीं माना गाया तो फिर आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के समर्थन में सभी संगठन आंदोलन को तेज करेंगे। इस धरने प्रदर्शन में सीटू के जिला सचिव राजेश शर्मा, जनवादी नौजवान सभा के सचिव सुरेश सरवाल, बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के सचिव नंदलाल वर्मा और कार्यकर्ता राजेंद्र, ललित, लेख राम ,वेद राम, लेख राम, गोपेंद्र मौजूद रहे।