खाली सीटों को भरने के लिए कल होगी तीसरे चरण की स्पॉट कांउसिलिंग

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सों की खाली सीटों को भरने के लिए तीसरे चरण की स्पॉट कांउसिलिंग करेगा। स्पॉट कांउसिलिंग चार दिसंबर को संबंधित शिक्षण संस्थानों में होगी, जहां सीटें खाली हैं। तकनीकी विवि की कांउसिलिंग समिति के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता बी फार्मेसी प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि खाली सीटों के लिए स्पॉट कांउसिलिंग के तीसरा चरण में चार दिसंबर को तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर और संबंधित सभी राजकीय और निजी शिक्षण संस्थानों में 11 बजे से शुरू होगी।

खाली सीटों का ब्यौरा तकनीकी विवि की वेबसाइट पर दे दिया है। पात्र अभ्यर्थी जिस कोर्स में दाखिला लेना चाहता है, वह उस शिक्षण संस्थान में उपरोक्त तिथि और समय के अनुसार स्पॉट कांउसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने पहले कांउसिलिंग के लिए आवेदन नहीं किया था और आवेदन फीस नहीं भरी थी। उन्हें 1550 रुपये की फीस भी जमा करवानी होगी।