हिमाचल : दस्त, बुखार व पेट के रोगियों में हुआ इजाफा

एमसी शर्मा। नादौन

गत दो दिनों में नादौन हस्पताल में पेट के रोगों के रोगियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक ही करीब 40 रोगी उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। जिनमें से अधिकांश रोगी दस्त बुखार व पेट रोग से पीड़ित हैं। रात की ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सविता राणा ने पूछे जाने पर बताया कि रात के समय में करीब 40 रोगी उपचार हेतु पहुंचे, जिनमें से अधिकांश रोगी पेट दर्द व बुखार आदि से पीड़ित हैं। इनमें से कुछ रोगियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़े : हिमाचल : ग्राम सभा में लोगों ने अपने काम रखे पंचायत के समक्ष

डॉ राणा ने बताया कि बरसात के मौसम के कारण तथा खान-पान में लापरवाही के कारण ऐसे रोगियों की संख्या बढ़ी है।उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह खानपान में एहतियात बरते तथा संतुलित, पौष्टिक भोजन ही लें। उन्होंने कहा कि पानी को भी अच्छी तरह उबालकर पीना चाहिए। डॉ राणा ने कहा कि भोजन को भी अच्छी तरह पका कर ही खाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में अधिक सावधानी रखनी चाहिए और इस तरह की कोई भी लक्षण दिखाई देने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या नागरिक अस्पताल नादौन में चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।