सुक्खू सरकार फंसे हुए लोगों को निकालने का युद्ध स्तर पर कर रही प्रयास

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के तांडव के बाद अलग-अलग स्थानों पर फंसे पर्यटकों व अन्य लोगों को बचाने के लिए राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है। सरकार के अनुसार अब तक प्रदेश से 60 हजार के करीब पर्यटकों को निकाला जा चुका। है जबकि दस हजार के करीब पर्यटक फंसे हैं जिन्हे निकालने का काम जारी है।

सीएम के प्रधान मिडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया हिमाचल प्रदेश में आई आपदा में 6 से 7 जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। राज्य सरकार आपदा प्रभावित इलाकों में फंसे हुए लोगों को निकालने का युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं और पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः बद्दी के बिलांवली में उद्योग में लगी आग, लाखों का नुकसान

राज्य के कई दुर्गम और पहाड़ी इलाकों से अब तक करीब 60 हजार पर्यटकों को निकाला जा चुका है जबकि 10 हजार के करीब लोगों को भी जल्द ही निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा सबसे मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन जिला लाहौल स्पीति के चंद्र ताल में चलाया जा रहा है जहां 300 लोग भारी बर्फबारी के बीच फंसे हुए थे। मुख्यमंत्री ने चंद्रताल का हवाई दौरा किया और हालात का जायजा भी लिया है।

भारी बर्फबारी के बीच सड़क मार्ग से अब तक 42 लोगों को निकाला जा चुका है और जल्द ही बाकी बचे लोगों को भी निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित इलाकों में बिजली, सड़क संपर्क मार्ग, संचार व्यवस्था, पेयजल परियोजनाओं को बहाल करना सरकार किप्राथमिकता इसके लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। जरूरी सेवाओं की सप्लाई वाली गाड़ियों को प्राथमिकता के साथ निकालने के आदेश सीएम ने प्रशासन को दिए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।