हिमाचलः खण्ड विकास अधिकारी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का लिया निर्णय

हिमाचलः खण्ड विकास अधिकारी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का लिया निर्णय

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
खण्ड विकास अधिकारी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Shukhu) द्वारा चलाए गए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है।

साथ ही खण्ड विकास अधिकारी संघ ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) का आपदाग्रस्त लोगों की मदद करने के लिए मनरेगा से सहायता प्रदान करने के शानदार निर्णय का स्वागत किया है और विश्वास दिलाया है कि आम लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास किए जाएगेें।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कोरोना के दौरान आउटसोर्स पर रखे गए स्वास्थ्य कर्मचारी कर रहे सरकार से रोजगार की उम्मीद

एसोसिएशन के अध्यक्ष कीर्ति चंदेल ने बताया कि एसोसिएशन हमेशा से जनहित में सेवा करने के लिए हमेशा खड़ी रही है व सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों पर जनहित के लिए हर प्रयास किए जाएगें।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।