हिमाचल के तीन जिलों में शुरू हुई जियो की 5जी सेवा,एक साल तक फ्री सेवाओं की मांगः मुख्यमंत्री

Jio's 5G service started in three districts of Himachal, demand for free services for one year: Chief Minister
हिमाचल के तीन जिलों में शुरू हुई जियो की 5जी सेवा,एक साल तक फ्री सेवाओं की मांगः मुख्यमंत्री

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में आज से इंटरनेट की 5 जी स्पीड शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में जियो के 5जी नेटवर्क को लॉन्च किया। शिमला, बिलासपुर और मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर और उनके विधानसभा क्षेत्र नादौन में भी 5जी की सेवा शुरू की गई है।

इससे पहले शिमला में एयरटेल भी 5जी सेवा शुरू कर चुका है। अब रिलायंस जियो ने भी 5जी लॉन्च कर दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जियो ने जिस तरह 4जी के लॉंच के समय एक साल निःशुल्क सेवा दी थी। उसी तरह 5जी सेवा को भी हिमाचल में एक साल के लिए फ्री किया जाए।

यह भी पढ़ेंः जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में जमा दो के छात्रों को दी गई विदाई पार्टी

ताकि हिमाचल के अधिक से अधिक लोग 5जी मोबाइल ख़रीद कर इस सेवा का लाभ उठा सकें। हिमाचल सरकार 5जी सेवाओं का लाभ उठाकर स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व अन्य जगहों में उपयोग में लायेगी।

आने वाले बजट में प्रदेश के विकास के लिए सरकार बड़े कदम उठाने जा रही है। हिमाचल को ग्रीन राज्य बनाने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है। विकास को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने रिलायंस से भी सहयोग मांगा।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।