- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

हिमाचल महिला कर्मचारियों की टीम ने राष्ट्रीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल किया हासिल

Must read

उज्जवल हिमाचल। गोहर

हिमाचल प्रदेश की महिला कर्मचारियों ने मास्टर गेम्स 2022-2023 के राष्ट्रीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किया है। यह प्रतियोगिता बाराणसी में 11 फरवरी से 13 फरवरी तक चली। इस खेल प्रतियोगिता में नाचन विधानसभा क्षेत्र के मोवीसेरी पंचायत से वंदना वर्मा जो कि JBT पद पर कार्यरत है वो भी इस खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुई व अपनी टीम को गोल्ड मैडल जीताकर अपना व अपनी मोवीसेरी पंचायत का नाम रोशन किया है। नाचन विधानसभा क्षेत्र की पूरी टीम ने हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया। टीम के सदस्य हंसा ठाकुर (DP team coach)
पुष्पा देवी (TGT Arts)
डिम्पल कुमारी (Lecture Pol science)
इंद्रा देवी (LT)
भावना कुमारी फार्मासिस्ट

यह भी पढ़ेंः सुक्खू सरकार का आर्थिक स्थिति को लेकर रोना महज दिखावा

भीमा देवी Lecture computer science पूनम सैनी (DM)
वंदना वर्मा (JBT)
चेतना कुमारी (Lecture physical education)
फुला देवी फॉरेस्ट गार्ड
वीना देवी (TGT Arts)
शालवी शर्मा (JBT)
सावित्री देवी (Security guard)
पूनम टीम मैनेजर, इन सभी महिला कर्मचारियों ने पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया और समस्त हिमाचल प्रदेश की जनता ने इनको हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

संवाददाताः संजीव कुमार 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: