हिमाचल : अवैध कब्जा हटाने आई टीम लौटी बैरंग

संजीव कुमार। गोहर

गोहर बस स्टैंड के समीप अवैध कब्जा छुड़ाने आई प्रशासनिक की टीम बेरंग लौट गई करीब 2 घंटे की बहस बाजी के बाद प्रशासनिक अमले ने अवैध कब्जा धारक को 5घंटे का अल्टीमेटम दिया। प्रशासन ने दिया 5 घंटे का अल्टीमेटम गोहर में अवैध रूप से हो रहे निर्माण को रोकने के लिए 2 दिन पहले भी विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध निर्माण को गिराने के लिए कब्जा धारक से लिखित में स्वयं कब्जा हटाने का बयान लिया था। लिखित बयान देने के बाद भी कब्जा धारक ने 2 दिन में अपना कब्जा नहीं छोड़ा केवल मात्र दो-तीन फुट पीछे कर औपचारिकताएं निभा विभाग की आंखों में धूल झोंकना चाहिए। परंतु आज दोबारा तहसीलदार गोहर की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची विभाग ने पुलिस की सहायता से अवैध कब्जा को उठाना चाहा।

तहसीलदार गोहर कृष्ण कुमार ने मौके पर पहले अवैध कब्जा धारक को उसे तुरंत कब्जा हटाने की बात कही परंतु कब्जा धारक ने इसके लिए विभाग से कुछ घंटे की मोहलत मांगी। विभाग ने 5घंटे का अंतिम अल्टीमेटम अवैध कब्जा धारक को दिया है और कब्जा हटाने आई टीम बैरंग लौट गई। इस कब्जा धारक द्वारा हैंडपंप पर भी कब्जा किया गया है। फोटो कैप्शन-अवैध कब्जा हटाने आई तहसीलदार गोहर की अध्यक्षता में टीम।