बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सड़कें व संपर्क मार्ग जल्द हाेंगे दुरुस्त : काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा फेस्टिवल सीजन से पहले कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों व संपर्क सड़क मार्गों को चकाचक कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग को सड़कों में पड़े गड्ढों को भरने, पैच वर्क और नए सिरे से कई जगह तारकोल बिछाने के आदेश जारी किए गए हैं। जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत मेहरना में विधायक काजल ने कहा राजकीय डिग्री कॉलेज मटाैर के भवन निर्माण के लिए 6 करोड रुपए की लागत का टेंडर हो चुका है और शीघ्र ही कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा गगल में स्वीकृत आईटी पार्क के निर्माण कार्य को शुरू करवाने के लिए प्रयासरत हैं। काजल ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आईटी पार्क के निर्माण में विलंब को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे बेरोजगारों के साथ सरासर धोखा करार दिया। उन्होंने कहा कि गग्गल में आईटी पार्क के लिए जगह और 12 करोड़ का बजट प्रावधान होने के बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा इसका निर्माण कार्य शुरू न करवाना क्षेत्र के साथ भेदभाव को दर्शाता है।

काजल ने कहा ग्राम पंचायत मेहरना में 80 हजार लीटर कैपेसिटी का वाटर स्टोरेज टैंक बनकर तैयार हो चुका है और 18 करोड़ रुपए से निर्माणाधीन पेयजल योजना के क्रियान्वयन से इस गांव को भी 24 घंटे पीने का पानी मुहैया करवाया जाएगा। इस मौके पर पंचायत प्रधान राजिंद्र सिंह, पंच नेत्र सिंह, मोनिका देवी पंच, अनिल सिंह, रामस्वरूप, समशेर सिंह, पुरशाेत्तम राणा, संसार चंद, रमेश चंद, हरबंश, जय लाल, सतविंद्र सिंह, बक्शी सिंह, चैन सिंह, मदन गोपाल, ज्योति देवी, काजल, मधु, कांता देवी, स्वर्णा देवी, रविंद्र कुमार प्रधान भडियाड़ा, मनोहर, विजय कुमार व संजीव कुमार काका भी उपस्थित रहे।