BREAKING : रावी में गिरी कार, एक की गई जान, एक लापता

शैलेश शर्मा। चंबा

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भरमौर नेशनल हा-वे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कार सवार महिला लापता है। सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर लोगों की मदद से बचाव अभियान आरंभ किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक कार जब ढकोग से गुजर रही थी, तभी अचानक पहाड़ी से एक गाय लुढ़कती हुई कार पर आ गिरी। जिस पर चालक का कार पर नियंत्रण नहीं रहा और यह नदी में जा गिरी। कार में भरमौर के रेहला गांव से पति-पत्नी सवार थे, जिनमें पुरुष का शव मौके से बरामद हुआ है, जबकि महिला की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार ने हादसे की पुष्टि की।

उधर, भरमौर-पठानकोट एनएच पर खड़ामुख से भरमौर तक सफर खतरे से खाली नहीं है। 17 किमी के हिस्से में कई जगह पैरापिटों का नामोनिशान तक नहीं है। इतना ही नहीं, कई जगह बीच सड़क में ही निर्माण सामग्री रेत और बजरी रखवा दी गई है। इसके चलते चालकों को हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। कई बार इन जगहों पर दोपहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। बावजूद इसके एनएच प्रबंधन ने समस्या के समाधान करने की जहमत नहीं उठाई है। गौरतलब है कि एक माह पहले भरमौर-पठानकोट एनएच पर खड़ामुख के पास जलविद्युत परियोजना में कार्यरत दो व्यक्ति रात को ड्यूटी कर घर लौट रहे थे लेकिन, खड़ामुख पुल से कुछ ही दूर जाने पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई।

एनएच किनारे पैरापिट न होने से कार सीधे जलाशय में समा गई और दोनों कार सवारों की मौत हो गई। बावजूद, इसके अभी तक एनएच प्रबंधन ने एनएच किनारे पैरापिट नहीं लगवाए हैं। खड़ामुख से खणी तक एनएच किनारे पर कई जगह पैरापिट नहीं लगाए गए हैं। सुरेश कुमार, नरेश कुमार, प्रताप चंद, अंबिया राम, अशोक कुमार, नारायण सिंह, उमेश कुमार आदि ने कहा कि खड़ामुख-भरमौर एनएच पर कई जगह एनएच किनारे पैरापिट नहीं हैं।

प्रबंधन की लापरवाही कभी भी लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। उन्होंने एनएच प्रबंधन के अधिशासी अभियंता से एनएच किनारे से रेत-बजरी को हटवाने सहित संवेदनशील जगह पर पैरापिट लगवाने की मांग की है। एनएच प्रबंधन के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार ने कहा कि खड़ामुख-भरमौर एनएच पर कई जगह लोग निर्माण सामग्री रखवा देते हैं, जिसे हटवाया जा रहा है। कहा कि पैरापिट का कार्य जल्द शुरू करवाया जा रहा है।