महिला ने की पति की अदला-बदली…! बैंक से निकाल डाले लाखों

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

पुलिस थाना नूरपुर में कुशल कुमार पुत्र स्व. मुन्शी राम कांगड़ा की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए थे कि उसकी पत्नी प्रीती कौर ने एक अन्य व्यक्ति को अपने पति के रुप में बैंक में पेश करके पांच लाख 70 हजार चैकों के माध्यम से निकाल लिया था। जो उपरोक्त आरोपियों की तलाश लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया था।

जांच अधिकारी सुरेन्द्र पाल ने इस मामले की जांच की गई। इस मामले में आरोपियों की तलाश उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अम्ल में लाई गई। उपरोक्त टीम द्वारा पेशेवर ढंग से कारवाई करते हुए विभिन्न स्थानों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपिया प्रीती कौर पत्नी कुशल कुमार व उसके साथी संदीप सिंह पुत्र परविन्द्र सिंह चंडीगढ़ के खरड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आगामी कारवाई के नियमानुसार दोनों गिरफ़्तार आरोपियों का पहले नूरपुर के सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया गया।

आज नूरपुर की अदालत में दोनों गिरफ़्तार आरोपियों को पुलिस दारा पेश किया गया। जहां इन्हें दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है जिसमें अनेक रहस्य खुलने की आशाएं है। यह जानकारी नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने देते हुए बताया कि पहले यह मुकदमा नूरपुर थाने में शिकायत कर्ता कुशल कुमार पति की शिकायत पर दर्ज किया गया था। उस समय पुलिस की टीम ने बैक के एक मुलाजिम से इस मामले की भी पूछताछ की थी। नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने इस मिशन की सफलता पर जांच कर रही पुलिस की टीम को मुबारकबाद दी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें