सुरेंद्र जम्वाल। घुमारवीं बिलासपुर
घुमारवीं नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच बजोहा मे दूसरी मंजिल पर कार्य कर रहे एक युवक को करंट लगने से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है ।
युवक को कंरट लगभग पांच बजे के करीब लगा जब युवक दूसरी मंजिल के ऊपरी भाग पर बनाए गए कुछ हिस्से पर पेंट कर रहा था ।युवक को कंरट इतने जोर से लगा कि एक दम से नीचे गिर गया है ।आनन फानन में साथ में काम कर रहे अन्य मजदूरों व पड़ोसियों ने घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया है ,जहाँ से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है ।
- गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल को किया रैफर
युवक की पहचान वार्ड नं तीन के घुमारवी गांव के प्रिंस पुत्र प्रेम लाल उम्र तेईस साल के रूप में हुई है तथा मौके पर युवक के परिजन भी आ गए हैं ।युवक बजोहा मे किसी अन्य लोगों के मजदूरी पर कार्य कर रहा था तथा अचानक एच टी लाईन के संपर्क में आ गया था जिससे वह नीचे गिर गया था ।
घुमारवी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया गया है तथा छानबीन की जा रही हैं । डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने पुष्टि की है ।