करसोह-लोहाखर के 150 घर सैनेटाईज्ड : डोगरा 

उज्ज्वल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने प्रैस बयान में जानकारी दी कि गवारडू पंचायत के वार्ड नंबर एक करसोह तथा वार्ड नंबर तीन लोहाखर के 150 घरों को सैनेटाईज्ड किया है , हालांकि गवारडू पंचायत में कोरोना के पाजिटिव केस आने से पहले भी इन दोनों वार्डों को डोगरा ने सैनेटाईज्ड किया था और प्रत्येक घर को हैंड सैनेटाईजर भी दिए थे।
रविन्द्र सिंह डोगरा ने बताया के जैसा कि उनका अनुमान था के उनकी पंचायत से लिए गए सभी 42 कोरोना सैपंल निगेटिव होंगे और वही हुआ। सभी युवाओं की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है तथा पंचायत में कोरोना का कोई भी केस नहीं है।
यही कारण है कि , सभी युवाओं ने एक साथ मिल कर काम करना शुरू कर दिया है और हम सब मिलकर एक – एक दिन में , दो-दो वार्डों को सैनेटाईज्ड कर रहे हैं । इससे पहले पिछले कल बजैहर वार्ड नंबर छः तथा बाहल वार्ड नंबर सात को एक साथ सैनेटाईज्ड किया जा चुका है और वहाँ भी हर घर को हैंड सैनेटाईजर दिये जा चुके हैं।
रविन्द्र सिंह डोगरा आगे बताते हुए कहा कि पंचायत सैनेटाईजेशन का मंगलवार को नौवां दिन था अभी यह काम तीन जून तक हर वार्ड में रोजाना चलेगा क्योंकि तय मानकों के अनुसार किसी ऐसी जगह जहां कोरोना वॉयरस के चलते पाजिटिव केस आये हों उसे 14 से 16 दिन तक सैनेटाईज करना होता है और चूंकि हमारी पंचायत में दो पाजिटिव केस आये थे तो यह बहुत जरूरी है की हम 16 दिन तक सैनेटाईजेशन के काम को जारी रखें।
डोगरा के साथ सैनेटाईजेशन के काम में गवारडू गाँव के वार्ड पंच विशाल राणा के साथ भूरी उर्फ़ सुनील, पंकज डोगरा, पंचायत चौकीदार संजू , मनोज तथा उनके निजी सचिव अजय कुमार शामिल हैं। डोगरा की टीम जहां सेनीटाइजेशन का काम कर रही है वहीं लोगों को इस महामारी से बचने के तय नियमों और मानकों के बारे में भी जागरूक कर रही है। लोगों को हाथ धोने, मास्क लगाने और उचित शारिरिक दूरी बनाए रखने बारे जागरूक किया जा रहा है।