पंचायत चुनावों में कुरीतियों पर जागरूक करेगा नवयुवक मंडल

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों मे चुनाव के दौरान पैसा देना, शराब पिलाना, लोटा लूण, क्षेत्रवाद जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए नवयुवक मंडल शिल्ला आगे आया है। नवयुवक मंडल शिल्ला के अध्यक्ष राजेंद्र चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई कड़े फैसले लिए गए। राजेंद्र चौहान ने बताया कि भ्रष्ट तंत्र की जंजीरों से आजाद होकर आगामी पंचायती राज चुनाव मे प्रचलित कुरीतियों को मिटाना होगा। इसके लिए युवा वर्ग को मिलकर कार्य करने की जरूरत है। हर घर से एक युवा का आंदोलन मे शामिल होना जरूरी है सभी युवा यह सुनिश्चित करें कि पंचायतराज चुनाव के दौरान कोई भी दल किसी तरह की दलगत नीतियों सहित प्रतिनिधियों का दवाब किसी भी परिवार, व्यक्ति पर न आ सकें। यदि पंचायत के अंदर कुरीतियों से तत्पर कार्य करते हुए कोई व्यक्ति चुनाव के दौरान पाया जाता है तो नवयुवक मंडल उनके खिलाफ पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 158 के तहत मामला दर्ज तो जरुरी करवाएगी ही, लेकिन इससे पहले खुम्ली एक्ट के तरह गांव मे भी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। इस अवसर पर नवयुवक मंडल उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सचिव कपिल चौहान, गुरुदत्त चौहान, बबलू चौहान, नरेंद्र चौहान, सुनील चौहान, दिनेश मंगलवान, कबूल चौहान, पूर्ण सिंह, देवेंद्र सिंह, विक्की धीमान, निकेश चौहान, संजय, पंकज, कुलदीप शर्मा लालुग, अनिल चौहान तिलकाण, हरीश तिलकाण, पवन सिंह, निहाल चौहान,भीम सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।