योजनाएं यदि धरती से हों जुड़ी तो युवाओं के लिए खुलेंगी रोजगार की राहें

Theater veteran activist youth leader Thakur Piyush Kanga
रंगमंच के अनुभवी एक्टिविस्ट युवा नेता ठाकुर पीयूष कांगा

सुरेंद्र जंबाल। बिलासपुर

बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में रंगमंच के अनुभवी एक्टिविस्ट युवा नेता ठाकुर पीयूष कांगा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी मिटाने व आय के साधन बढ़ाने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण की आवश्यक्ता है। हम आजादी के 75 साल बाद भी पिछड़े हैं। बिलासपुर ही की बात की जाए तो यहां पर प्रकृति ने दोनों हाथों से नेमत बरसाई है। जिनका सही कायदे से उपयोग जरूरी है।

 

 

युवा सोच और युवाओं को सही रास्ते में लाने के लिए लंबे अर्से से काम कर रहे पीयूष कांगा का मानना है कि योजनाएं यदि धरती से जुड़ी हों तो युवाओं के समावेश से अवश्य फलीभूत होती हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में डिवाइन टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्ध शक्ति पीठों से लेकर प्राचीन मंदिरों की श्रृंखला बनाई जा सकती है। गोविंद सागर झील में नाना प्रकार की क्रिड़ाएं पर्यटकों को आकर्षित कर सकती हैं।

उन्होंने कहा कि मेकिंग इन कहलूर के माध्यम से युवा रोजगार की रास्ते स्वयं तय कर सकते हैं। इसके लिए मशीनरी, रॉ मेटेरियल और अन्य संसाधनों से ज्यादा दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत है। वहीं विद्यार्थियों के लिए रोजगारन्मुखी शिक्षा पर विशेष बल दिए जाने की आवश्यक्ता है। जिससे विद्यार्थी पढ़ते समय से ही अपना भविष्य संवारना शुरू कर दें।