लक्ष्मी नारायण मंदिर में चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

चोर मंदिर से नगदी और गहने लेकर हुआ रफूचक्कर

Theft in Lakshmi Narayan temple, thief caught in CCTV camera

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में दिन प्रतिदिन चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला बद्दी के बसंतीबाग में लक्ष्मी नारायण मंदिर का है जहाँ देर रात 2 बजे के करीब एक चोर ने मंदिर की खिड़की से अंदर जाकर मंदिर में रखें भूषण और नगदी चुरा ली और भाग गया। चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, जब सुबह पुजारी उठा तो उसने देखा कि मूर्तियों पर लगे आभूषण और नोटो का हार वहां से गायब था जिसके बाद उन्होंने मंदिर कमेटी प्रधान को सूचना दी और उन्होंने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसमे देखा कि एक चोर खिड़की से अंदर आया और मंदिर से चोरी करके चला गया जिसके बाद मंदिर कमेटी के प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान कर रही है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने किया नूरपुर थानों का निरीक्षण

वहीं, मंदिर कमेटी के प्रधान राजेश कुमार ने बताया की देर रात चोर ने मंदिर की खिड़की से अंदर घुसकर नगदी व गहनों पर हाथ साफ़ किया उन्होंने बताया की सारी घटना सीसीटीवी कमरे में क़ैद हो चुकी है पुलिस मौक़े पर पहुँच गई है उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि अपराधी जल्द से जल्द पकड़ा जाये क्योंकि मंदिर में चोरी करके चोरों ने घिनौना अपराध किया है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।