अरनिया में छाया खौफ का अंधेरा…. मची अफरा-तफरी

पाकिस्तानी मोर्टार शेल गिरने से लोग भागे शहरों में

उज्ज्वल हिमाचल। डेेस्क

जम्मू-कश्मीर के अरनिया में पाकिस्तान की गोलीबारी से सीमावर्ती 25 पंचायतों में अफरा.तफरी का माहौल है। यहां बच्चे सहमे हुए हैं। आंगन में मार्टाेर शेल गिरने से लोगों ने शहर की तरफ पलायन किया है। पेट्रोल भरवाने के लिए पंपों पर भीड़ लगी है। अरनिया की बिक्रम पोस्ट सहित आठ पोस्टों पर पाकिस्तान की तरफ से रात के करीब 8 बजे शुरू हुई। इस गोलीबारी के बाद लोग दहशत में आ गए और सुरक्षित जगह पर भागने लग पड़े। बताया गया है कि जैसे ही लोग घरों से सुरक्षित स्थानों पर निकले तो पुलिस और बीएसएफ ने उन्हें रोक दिया और लाइटें बंद कर घरों में ही रहने को कहा।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश सरकार का बड़ा एलान, फर्जी डिग्री वाले रहें सावधानः शिक्षा मंत्री

बावजूद इसके कई लोग अरनिया कस्बे की सड़कों पर आ गए। गांवों में फंसे लोगों ने कहा कि जिन लोगों के पास साधन थे वो निकल गए लेकिन साधन नहीं होने वाले यहीं फंसे रहे। उन्होंन बताया कि रात के लगभग 9ः30 बजे के जब गांव में शेल गिरने शुरु हुए तो बच्चे सहम गए और रोना शुरु कर दिया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले शेल अरनिया के वार्ड नंबर 4 और 5 में गिरे। जिससे कि कुछ महिलाओं व बच्चों को चोटें आई हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें