सोभा सिंह की कलाकृतियों का कोई समांनातर नहीं : पंजाब कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

कांगड़ा जिला के पालमपुर से लगभग 11 किलोमीटर दूर सोभा सिंह आर्ट गैलरी, अंद्रेटा का कुलदीप सिंह धालीवाल ने दौरा किया। पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि ”प्रसिद्ध कलाकार सरदार सोभा“ सिंह की उत्कृष्ट कलाकृतियों का कोई समानांतर नहीं है। उन्होंने विभिन्न विषयों पर आधारित तस्वीरों में गहरी रुचि दिखाई और ”ग्रो मोर गुड“ कला परिसर में सोभा सिंह संग्रहालय, स्टूडियो और कलाकार तपोवनी को भी निहारा। मंत्री ने कहा कि संत कलाकार के घर व कलादीर्घा के दर्शन करना उनके जीवन का सपना था और यह आज सोभा सिंह आर्ट गैलरी और संग्रहालय देखने के बाद यह पूरा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः उज्ज्वल योजना से 11 हजार 81 गैस कनेक्शन किए गए वितरित: एडीसी

उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में आगे लिखा, सरदार सोभा सिंह देश के रत्न और गौरव थे। मुझे गर्व है कि सरदार सोभा सिंह की कलाकृतियों का कोई सानी नहीं है। मंत्री ने दिवंगत कलाकार के परिवार के कल्याण के बारे में भी पूछा और राष्ट्रीय विरासत की निस्वार्थ देखभाल करने के लिए उनकी सराहना की। संत कलाकार सोभा सिंह की बेटी बीबी गुरचरण कौर ने कैबिनेट मंत्री को गुरु नानक देव जी की एक पेंटिंग भेंट की। इस अवसर पर उनकी पत्नी धालीवाल, डॉ हृदय पॉल सिंह और कमलजीत कौर भी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें