शिमला में चोरों ने आई फोन पर किया हाथ साफ

Thieves clean hands on iPhone in Shimla

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। चोरों के हौंसले बुलंद हैं। ताजा मामला एसपी ऑफिस से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित लोअर बाजार का है जहां चोरों ने मोबाइल की दुकान पर लाखों के मोबाइलस पर हाथ साफ किया है। लोगों ने पुलिस पर रात को शहर में गश्त न करने के आरोप भी लगाए हैं।

मोबाइल रिपेयर दुकान चलाने वाले मानस गुप्ता ने बताया कि वह रात को साढ़े आठ बजे हर रोज की तरह दुकान बंद कर घर गए। जब सुबह दुकान पर आए तो देखा की शटर का ताला टूटा हुआ था। उनकी दुकान से आई फोन चोर उड़ा ले गए। जिससे उन्हें 7 से आठ लाख रुपए का नुकसान हो गया। पुलिस ने मौके पर आकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द कार्यवाही कर मामले को सुलझाए।

यह भी पढ़ेंः धर्मशाला के गुरुद्वारा रोड में दिनदहाड़े महिला ने उडाया इंडक्शन चूल्हा

वन्ही एएसपी शिमला रमेश शर्मा ने बताया कि सदर थाने में मोबाइल रिपेयर की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस मौके पर जाकर जांच कर रही है। यह व्यक्ति पुराने मोबाइल रिपेयर व रिसेल करता है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जाएंगे और जल्द चोरों को शिकंजे में लिया जाएगा। वहीं रात के समय में पुलिस द्वारा गश्त न करने के आरोपों पर एएसपी ने कहा कि ऐसा नहीं है पुलिस रात के समय गश्त करती है लेकिन गश्त की बीट लंबी होती है। पुलिस गश्त को सुदृढ़ करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में चोरियों की घटना बढ़ जाती है इसलिए लोगों को मुस्तैद रहने की आवश्यकता है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।