चोर का हौंसला इतना बुलंद…! लाखों उड़ाकर हो जाता है रफूचक्कर

उज्ज्वल हिमामचल। बद्दी
बद्दी बरोटिवाल नालागढ़ मे चोरी की घटनाएं धमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन चोर किसी ना किसी दुकान या घर को निशाना बना रहे है। चोरों के आगे पुलिस भी बेबस नजर आ रही है। ताज़ा मामला बद्दी के बर्धमान चौक का है। जहां पर चोर ने एक मोबाइल की दुकान को अपना निशाना बनाया और दुकान से मोबाइल और नगदी लेकर रफुचक्कर हो गया। यह घटना बीती रात सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। चोरी की सारी घटना दुकान मे लगे CCTV मे कैद हो गयी है।
वही पर जानकरी देते हुए दुकानदार प्रीतम ने बताया की ज़ब वह सुबह दुकान पर आया तो सामान बिखरा पड़ा था और दुकान से कुछ मोबाइल और 47 हजार रुपए नगदी गयाब थी। जिसके बाद दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस थाना बरोटिवाला को दी। वहीं पीड़ित का कहना है कि उसके द्वारा शिकायत देने के बाद भी देर रात तक पुलिसकर्मी मौका देखने नहीं आए इसके बाद उसके द्वारा किसी से थाने में फोन करवाया गया तब जाकर पुलिस रात को 9:30 बजे उसकी दुकान पर आई और उसके द्वारा बनाई गई वीडियो और खाना पूर्ति कर कर चली गई।
पीड़ित ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से अपील की है कि जल्द चोरों को पकड़ा जाए ताकि उसका चोरी हुआ सामान रिकवर हो सके वही जब इस पूरे मामले पर एएसपी बद्दी अशोक कुमार से बात की उनकी जानकारी में इस प्रकार का कोई भी मामला सामने नहीं आया है वह अपने स्तर पर थाने से जानकारी हासिल कर रहे हैं।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें