चोरों के हौंसले बुलंद…! दुकान में नकदी व अन्य सामान पर किया हाथ साफ

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर शहर में आये दिन दुकानों के शटर व ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं से दुकानदार सहमें हुए हैं। देर रात को चौगान में एक कास्मेटिक व जूतों की दुकान का शटर टेड़ा कर चोरों ने दुकान में पड़े नोटों के हारों व नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया है। इसी के चलते दुकान के मालिक राकेश कुमार ने बताया कि जब सुबह दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का शटर उठा हुआ है लेकिन शटर के ताले तोड़े नहीं गए। अंदर जा कर देखा तो दुकान में लटके नोटों के हार, गल्ले में रखी नकदी व कुछ सामान गायब था। राकेश कुमार इसकी सूचना पुलिस को दी तथा पुलिस ने घटना का जायजा लिया।

राकेश कुमार ने बताया कि इससे पहले 2 बार चोरों ने उनकी दुकान के ताले तोड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे लेकिन इस बार शटर को किसी अन्य तकनीक से उठाया गया है जो समझ से परे है। राकेश कुमार ने बताया कि इससे पहले उनके बड़े भाई व भतीजे की दुकान के शटर को भी चोरों इसी प्रकार से खोला था। चौगान के व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान अशोक महाजन का कहना है क्षेत्र में चोरी की वारदातें तथा चोरों के हौंसले बुलंद हो गए है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से ऐसी घटनाएं काफी बढ़ गई हैं जिससे व्यापारी वर्ग सहमा हुआ है।

वहीं चौगान के व्यापारी प्रमोद, निखिल, रोहित, आशीष, प्रवेश, विवेक, रिशु आदि ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं तथा नूरपुर के चौगान में नियमित रूप से रात्रि के समय में पुलिस गश्त लगाई जाए। उधर नुरपुर पुलिस का कहना है कि शिकायत कर्ता दारा शिकायत आईं हैं। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण भी किया है। मामले की छानबीन जारी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें