कांगड़ा हेरिटेज अल्ट्रा मैराथन-2024 के विजेताओं को किया सम्मानित

100 किलोमीटर श्रेणी में समन्वित शर्मा अव्वल, ट्रॉफी की अपने नाम

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा हेरिटेज अल्ट्रा मैराथन 2024 का आयोजन रविवार को कांगड़ा पॉलिटेक्निक संस्थान से किया गया था । यह मैराथन वरतांता इंडुरेंस एंड स्पोर्ट्स और हिमाचल प्रदेश टूरिज्म ने करवाई। इस मैराथन में पुरुष वर्ग की 100 किलोमीटर श्रेणी में समन्वित शर्मा प्रथम, अनिल वर्मा द्वितीय और विनीत कौरा तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग की 100 किलोमीटर श्रेणी में प्रीति मस्के प्रथम, टीना साही द्वितीय और शाहिदा परवीन ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग की 75 किलोमीटर श्रेणी में राकेश कश्यप प्रथम, हरसिमरन सिंह द्वितीय और मुकुल मन्हास तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग की 75 किलोमीटर श्रेणी में दिव्या वशिष्ठ प्रथम और शिल्पा चाकू द्वितीय रही।

पुरुष वर्ग की 50 किलोमीटर श्रेणी में सुधीर आनंद प्रथम, भूपेंद्र एस.आर द्वितीय और सौरभ कपूर ने तृतीय स्थान पर कब्जा किया। महिला वर्ग की 50 किलोमीटर श्रेणी में डॉक्टर क्षितिजा पाटिल ने प्रथम स्थान अपने नाम किया। पुरुष वर्ग की 25 किलोमीटर श्रेणी में महिश कुमार प्रथम, जॉन हार्ट द्वितीय और सत्यम नेगी तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग की 25 किलोमीटर श्रेणी में राधिका सूद प्रथम, नंदिता बयान द्वितीय और पलक मालही ने तृतीय स्थान अपने नाम किया।कांगड़ा हेरिटेज अल्ट्रा मैराथन 2024 के सभी विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय कंपनी सवारोवासकी द्वारा ट्रॉफी दी गई। विजेताओं को यह ट्रॉफी मैराथन के प्रबंधक मुकेश कौशल ने अपने हाथों से दी।

मैराथन के प्रबंधक मुकेश कौशल ने कहा भविष्य में भी इस तरह की मैराथन का आयोजन जिला कांगड़ा में किया जाता रहेगा। मैराथन का उद्देश्य कांगड़ा के ऐतिहासिक स्थलों को विश्व पटल पर पहचान दिलाना है। इसी लिए इस मैराथन को कांगड़ा के ऐतिहासिक स्थानों तक ले जाया गया। कांगड़ा हेरिटेज अल्ट्रा मैराथन 2024 के सभी विजेताओं को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने बधाई दी है और उन्होंने आयोजकों को इस मैराथन का सफल आयोजन कांगड़ा में करने के लिए बधाई दी।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें