हाईट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन शाहपुर में खेल कूद प्रतियोगिता का समापन

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

हाइट कॉलेज शाहपुर में चल रही खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन विधिवत रूप से किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक दुष्यंत कायस्था तथा महाविद्यालय के अध्यक्ष रमन कायस्था ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कॉलेज के प्रबंधक निदेश ने बच्चों को बधाई देते हुए खेल खेलों के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की खेलों का आयोजन किया गया जिसमें से कबड्डी वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस व क्रिकेट आदि शामिल रहे।

मुख्यातिथि के द्वारा बच्चों को वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं व अन्य प्रतियोगिताओं की परफॉरमेंस के लिए पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में स्पार्टन टीम प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान बीएलएलबी की टीम ने हासिल किया। क्रिकेट में हाइटयन प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर स्पार्टन टीम रही। इसके साथ बैडमिंटन में प्रथम स्थान रितिक और आकांक्षा ने प्राप्त किया। इसी के साथ वॉलीबॉल में प्रथम स्थान स्पार्टन टीम द्वितीय स्थान बीएलएलबी की टीम रही। वहीं दूसरी ओर लड़कों की टीम में क्रिकेट में प्रथम स्थान बीटेक सिविल, द्वितीय स्थान स्पार्टन टीम ने हासिल किया।

इसी के साथ कबड्डी में प्रथम स्थान टाइटन दम ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर बीटेक सीएसई रही। बैडमिंटन में प्रथम स्थान गौरव अभिनव तथा द्वितीय स्थान पर सिविल की टीम ने हासिल किया। इसके साथ लड़कों की वॉलीबॉल की टीम में प्रथम स्थान बीटेक सिविल ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर स्पार्टन टीम रही। टेबल टेनिस में प्रथम स्थान सौरव अप्लाइड साइंसेज ने तथा द्वितीय स्थान बीटेक सीएससी ने प्राप्त किया। अंत में कॉलेज के प्रबंधक निदेशक व कॉलेज के अध्यक्ष ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें