नादौन में मंदिर से चोर उड़ा ले गए संगमरमर की प्रतिमा

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

नादौन के अंतर्गत जिलाडी पंचायत के पंजाली गांव में स्थित एक मंदिर से चोरों ने अनोखी चोरी की है। यहां से चोर नंदी की संगमरमर की प्रतिमा को ही ले उड़े हैं। इस तरह की चोरी की क्षेत्र भर में काफी चर्चा है पता चला है कि यहां पंजाली के कुएं के पास एक मंदिर स्थित है। नादौन बडा संपर्क मार्ग किनारे स्थित इस मंदिर में चोरी का पता वीरवार सुबह तब चला जब लोग मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर में लगी करीब 50 किलोग्राम की संगमरमर की प्रतिमा को चोर इसके आधार को खोदकर निकाल ले गए।

चोरी की घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि आसपास के लोगों को खुदाई की आवाज तक की भनक नहीं लग पाई। इस घटना से लोगों में रोश है। वहीं दूसरी तरफ तीन दिन पूर्व ही शहर के साथ सती बेला पंचायत के टिल्लू गांव में स्थित शिव मंदिर में भी चोरों ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था। इस मंदिर में गल्ले की चोरी की पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं। इन चोरियों के संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें