हिमाचलः नूरपुर में तालाब किनारे खड़ी गाड़ियों की नंबर प्लेटें उड़ा ले गए चोर

हिमाचलः नूरपुर में तालाब किनारे खड़ी गाड़ियों की नंबर प्लेटें उड़ा ले गए चोर

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर में इन दिनों चोर पार्किंग में खड़ी कारों की नम्बर प्लेटें उखाड़ रहे है। गत दिनों नूरपुर शहर के विशेषकर तालाब के पास खड़ी पार्किंग दो कारों की नम्बर प्लेट चोरी हो गयी। कार मालिकों का कहना है कि कारों की नम्बर प्लेटों का गायब होना चिंता का विषय है।

10 मई को वार्ड नम्बर 4 के निवासी अशोक कुमार की कार की पिछली नम्बर प्लेट चोरों ने उड़ा ली जबकि 13 मई की रात को वार्ड नम्बर 3 के निवासी राज कुमार की कार की नम्बर प्लेट व साइड मिरर गायब था। लोगों का कहना है कि ऐसी वारदातें उस स्थान पर हो रही है, जहां पर काफी समय तक लोगों को सैर करते हुऐ देखा गया है।

मिनी सचिवालय व सरकारी ऑफिस व सरकारी आवास भी यहां पर स्थित है। लोगों ने चिंता जाहिर की कि इस प्रकार कोई व्यक्ति गाड़ियों की नंबर प्लेट चोरी कर किसी आसामाजिक घटना को भी अंजाम दे सकता है। जिसकी वजह से वाहन का मालिक भी किसी परेशानी में पड़ सकता है।

उल्लेखनीय यह है कि नयी सरकार बने हुए कुछ ही महीने है लेकिन नूरपुर नगर प्रशासन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की व्यवस्था परिवर्तन की तरफ ध्यान नहीं दे पा रहा है। ऐसा लगता है कि नगर परिषद में भाजपा का कब्जा है। वार्ड 4 में समय पूरा होने के बाद भी पार्किंग की नीलामी का अभी तक न होना अनेको सवाल जनता की जुबान पर चर्चित है।

बहुचर्चित वार्ड 2 में नियमित पार्किंग की नीलामी का काफी समय से न होना चर्चा का विषय है व इसी वार्ड 2 में स्थित पार्किंग में रात को कारों का काफिला लगा होना सरकार की व्यवस्था परिवर्तन पर वित्तीय सवाल जनता मे उठ रहे है। कुछ जगहों पर पार्किंग व्यवस्था न होने से जबरदस्ती निजी व सरकारी विभाग की जमीन पर कारों की पार्किंग वसूले जाने की भी चर्चाएं है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः नाकाबंदी के दौरान टैक्सी से बरामद हुई 15.28 ग्राम हिरोइन,आरोपी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि वार्ड नम्बर 4 में शहर की सबसे बडी पार्किंग है। यहां दर्जनों गाड़िया रोज पार्क होती है। ऐसे में चोरों द्वारा गाड़ियों की नम्बर प्लेटों को निशाना बनाया जा रहा है। जिससे वाहन मालिक चिंता में पड़ गए है कि इस प्रकार की घटना से कहीं वह किसी साजिश का शिकार न हो जाए। लोगों ने पुलिस विभाग से रात्रि गस्त को बढ़ाने की मांग की है ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले चौगान में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा दुकानों के ताले तोड़ने की भी नाकाम कोशिश की गई थी। नूरपुर की कुछ एनजीओ व शहरवासीयों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस समस्या के समाधान के लिए ऩिवेदन किया है कि नूरपुर नगर परिषद की इस कार्य वाही के लिए नूरपुर एसडीएम को सख्त निर्देश जनहित में दिए जाएं ताकि जनता सरकार की व्यवस्था परिवर्तन का लाभ उठा सके।

इस मामले में नूरपुर नगर परिषद् के अध्यक्ष अशोक कुमार शिवू ने कहा कि जनता दारा उठाए जा रहे सवालों पर गौर किया जा रहा है। नगर परिषद् की इस तरह की स्थिति पर उन्होने कोरोना का मुख्य कारण बताया। नगर परिषद् पर उन्होने वित्तीय स्थिति पर इतना कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस मामले में शहरवासियों की तरफ से हम बातचीत करेंगे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।