ठंड का थर्ड डिग्री, शिमला सहित आठ स्थानों में माइनस में पहुंचा तापमान

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड को दौर पूरी तरह से शुरू हो गया है। सूबे के हर हिस्से के तापमान में रिकार्ड तोड़ गिरावट देखी गई है। इसके साथ ही राजधानी शिमला में इस रिकार्ड तोड़ ठंड पड़ रही है। शिमला सहित प्रदेश के आठ स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

गुरुवार शाम से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई गई है। 18 दिसंबर से मौसम साफ रहने की संभावना है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में नदियां और झीलें जमना शुरू हो गई हैं। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुबह 11 बजे तक कोहरा पड़ रहा है। लाहौल.स्पीति में पीने के पानी की योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं।

बुधवार की रात शिमला में न्यूनतम तापमान -0.2, सुंदरनगर में -0.7, भुंतर में -1.0, कल्पा में -6.0, केलांग में -7.9, सोलन में -0.4, मनाली में -2.0, और कुफरी में -1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।