हिमाचल : पत्नी को चैटिंग करने से रोका तो पति का हुआ ये हाल

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित ठियोग उपमंडल से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पति को व्हाट्सऐप पर पत्नी को चैटिंग करने से रोकना काफी भारी पड़ गया।

जिसके बाद पत्नी ने अपने ही पति पर डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में पति के तीन दांत टूट गए।वहीं, अब यह मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस में दी शिकायत में पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी फोन पर किसी के साथ चेटिंग कर रही थी। इस संबंध में जब उसने अपनी पत्नी से पूछा तो वह जोर-जोर से चिल्लाई। इस दौरान पत्नी ने उसका रास्ता रोका और उस पर लाठियां बरसा दी। इस हमले में पति के तीन दांत टूट गए।

वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला मोनिका ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पुलिस द्वारा मामले के संदर्भ में आगामी जांच की जा रही है।