जिला कांगड़ा में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने को लेकर अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 425 के पास पहुंच गया है। उन्होंने सभी नागरिकों को सजग रहने व सतर्कता बरतने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोविड-19 टीका की दूसरी डोज नहीं लगी है वह दूसरी डोज को लगवा लें। सभी टीकाकरण केंद्रों में यह टीका निशुल्क लगाया जा रहा है। हर दिन 100 से 150 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। जिनमें हर रोज टीकाकरण हो रहा है।

उन्होंने अपनी अपील में कहा है कि कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। टीकाकरण इस बीमारी से लड़ने का एक प्रभावी तरीका है, अगर आपने अभी तक प्रथम डोज़ नहीं ली है औऱ आप की आयु 18 वर्ष से अधिक है, तो तुरंत अपना टीकाकरण करवाएं।