इस बार नवविवाहिता के लिए अशुभ करवाचौथ का व्रत, 8 बजकर 4 मिनट पर होंगे चांद के दीदार

बाज़ारों में खरीददारी के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़

शिमला: करवाचौथ का व्रत आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गयी है। महिलाएं व्रत के लिए जमकर खरीदारी कर रही है और वहीं इस वर्ष का करवा चौथ विशेष रहने वाला है। व्रत के लिए नवविवाहिताओं में जहां खासा उत्साह देखने को मिलता था वहीं शास्त्रों के अनुसार वह इस वर्ष व्रत नहीं रख सकती। शुक्र अस्त के चलते व्रत के लिए समय बेहतर नहीं है। वहीं उद्यापन के लिए भी इस बार महूर्त ठीक नही हैं।

कृष्ण मंदिर के पंडित उमेश नोटियाल ने बताया कि शुक्रास्त के चलते इस वर्ष नवविवाहिताओं के लिए व्रत का समय ठीक नहीं है। उन्हें इस वर्ष व्रत नही रखना चाहिए साथ ही जिन सुहागिनों ने व्रत का उद्यापन करना है वह भी उस वर्ष उद्यापन नहीं कर सकती।

यह भी पढ़ेंः आम जनता के पैसों से किया जा रहा भाजपा को प्रमोटः संजय दत्त

शास्त्रों के अनुसार शुक्रास्त के समय किसी भी शुभ कार्य को आरम्भ नहीं किया जा सकता उसके परिणाम बेहतर नही होते। वहीं अन्य सुहागिन प्रतिवर्ष की तरह व्रत रख सकती हैं । चांद के दीदार ठीक 8 बजकर 4 मिनट पर होंगे जिसके पश्चात अर्घ्य के साथ वह अपना व्रत पूरा कर सकती हैं। पूजा का समय शाम 4 बजकर 8 मिनट से 5:50 तक है।

ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।