पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर धर्मशाला डीसी कार्यालय के बाहर गरजे हजारों कर्मचारी

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

पुरानी पेंशन बहाली के नारों से धर्मशाला गूंज उठा है। एसोसिएशन का दावा है कि बीस हजार कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। सभी कर्मचारी सुबह धर्मशाला में एकत्रित हुए और 11 बजे के बाद दाड़ी मैदान में हल्ला बोला। नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर हजारों कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की आवाज आज बुलंद कर रहे हैं। हालांकि विधानसभा के पहले दिन प्रश्नकाल में लगे प्रश्नों में सरकार जवाब दे चुकी है कि अभी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार कोई विचार नहीं रखती है।

राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और महासचिव भरत शर्मा ने बताया ठीक सुबह साढ़े नौ बजे डीसी कार्यालय धर्मशाला के बाहर एनपीएस कर्मचारी एकत्रित होना शुरू हुए, जिसमें 12 जिलों से आए लगभग 20000 कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना है। डीसी कार्यालय से पैदल मार्च एक रैली के रूप में जिसे पेंशन अधिकार रैली का नाम दिया गया हैए दाड़ी मेला ग्राउंड की तरफ निकाला गया।

दाड़ी मेला ग्राउंड में कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। कर्मचारी तपोवन विधानसभा परिसर की ओर रुख कर सकते हैं। इसको लेकर पुलिस व खुफ‍िया एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। प्रदीप ठाकुर ने कहा जेसीसी बैठक में जिस तरह से न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ को नजरअंदाज किया गया और पुरानी पेंशन बहाली की ओर कोई सकारात्मक कदम सरकार की ओर से नहीं उठाया गया उससे हिमाचल के 120000 कर्मचारी नाराज हैं।