विपक्षी कांग्रेस ने पुलिस जवानों में असंतोष को लेकर विधानसभा से किया वाकआउट

उज्जवल हिमाचल। तपाेवन

विपक्षी कांग्रेस ने पुलिस जवानों में असंतोष को लेकर विधानसभा में चर्चा की मांग रखी, जिसे विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने अस्वीकार कर दिया। इस पर विधानसभा में कांग्रेस की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस सदस्य अध्यक्ष की रूलिंग से संतुष्ट नहीं हुए और नारेबाजी करते हुए सदन के बीचों-बीच आ गए। कांग्रेस के विरोध के बीच में प्रश्नकाल चलता रहा। इस बीच कांग्रेस विधायकों ने वाकआउट कर दिया। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन इससे पहले कि प्रश्नकाल शुरू हो कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्‍वाइंट ऑफ आर्डर के तहत पुलिस जवानों में असंतोष को लेकर चर्चा का विषय उठाया।

यह भी देखें : हाई कोर्ट के स्टे से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद के लिए इंटरव्यू रद्द

इससे पहले कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कोई निर्णय लिया जाता, सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे से उलझते हुए नजर आए। दोनों पक्षों के विधायक अपनी-अपनी सीटों से एक दूसरे पर जोरदार नारेबाज़ी करने लगे। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का कहना था कि पुलिस जवानों में असंतोष फैला हुआ है। यह बहुत संवेदनशील मामला है, इस पर चर्चा होनी चाहिए।

इस पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि मुझे आज प्रातः 9:58 पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, नंद लाल, मोहनलाल ब्राक्टा, जगत सिंह नेगी की ओर से नियम- 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।अध्यक्ष परमार का कहना है कि 13 दिसंबर को पुलिस बल से संबंधित संबंधित एक प्रश्न लगा हुआ है, जिस पर चर्चा हो सकती है। इसलिए इस समय इस मामले में चर्चा करने का कोई औचित्य नहीं है, जिसे देखते हुए प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा मैं इस प्रस्ताव को निरस्त करता हूं।