हजारों परिवार पैंशन व भत्ते न मिलने से परेशान : राणा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर पैंशन न मिलने से ये परिवार परेशान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर विभाग को दिशानिर्देश दें कि उन्हें समय पर पैंशन व उनके भत्ते समय पर मिलें, ताकि यह लोग अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। राजेंद्र राणा ने बताया कि एच.आर.टी.सी. के लगभग 6700 परिवार ऐसे हैं, जो पैंशन धारक जिन्हें समय पर पैंशन नहीं मिल रही है।
सेवानिवृत्त परिवारों ने उनसे संपर्क किया कि सरकार न तो उन्हें समय पर पैंशन दे रही है और न ही उन्हें डी.ए. का एरियर दिया गया और न ही उन्हें मैडीकल बिल्स की री-इन्वेस्टमैंट मिल रही है, जिससे पूर्व कर्मचारियों व उनके परिवारों में रोष पनप रहा है। उन्होंने चिंता जाहिर की कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो एच.आर.टी.सी. को सरकार कहीं बंद ही न कर दे। सरकार को चाहिए कि ऐसे हालातों में केंद्र से मदद ले और विभाग को बचाने के लिए एच.आर.टी.सी. को फंड उपलब्ध करवाएं