चीन से सटे बार्डर पर स्थिति स्पष्ट करें सीएम, अचानक दौरा क्यों: राठौर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीते वर्ष भी कांग्रेस ने सीमावर्ती क्षेत्र में चीन द्वारा सडक़ बनाने का मामला उठाया था। उस समय वहां के भेड़ पालकों ने सूचना दी थी कि चीन सडक़ बना रहा है लेकिन सरकार और पुलिस ने उस समय इसे हल्के में लिया। कांग्रेस ने इस मामले को राज्यपाल के समक्ष उठाया और रक्षा मंत्री को पत्र भी लिखा, लेकिन गंभीरता से नहीं लिया गया। जानकारी सरकार द्वारा छिपाने का प्रयास किया गया। राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री अचानक बीते दिन बॉर्डर पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया, जिससे संशय पैदा हो गया है, बॉर्डर पर क्या हालात हैं, उसके बारे में मुख्यमंत्री को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, लेकिन सीएम इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। राठौर ने कहा कि सूचना के मुताबिक चीन की ओर से बॉर्डर पर पक्की बस्तियां बना कर लोगों को बसाया जा रहा है। राठौर ने कहा कि बॉर्डर के आसपास रह रहे नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। ऐसे में मुख्यमंत्री को स्वयं इसके बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।