युवक की हत्या कर तीन आराेपी फरार, मामला दर्ज

पूजा शांडिल्य। ऊना

जिला के सीमांत गांव मलूकपुर में 27 वर्षीय युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसी गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति और उसके दो बेटों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। आरोपियों की पहचान मलूकपुर निवासी जसवीर सिंह पुत्र महिंद्र सिंह और उसके दो बेटों गुरमुख सिंह और हरमन सिंह के रूप में की गई है।

पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। थाना ऊना के तहत 14-6-20 को रात समय करीब 10:30 बजे गांव मलूकपुर में जसवीर सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी मलूकपुर तहसील व जिला ऊना उम्र करीब 50 बर्ष के बाड़े में लखविंदर सिंह पुत्र हरमेश सिंह निवासी मलूकपुर उम्र 27 वर्ष की जसवीर सिंह तथा उसके बेटों के साथ मारपीट हुई, जिसमें लखविंदर सिंह को गंभीर चोंटें आईं जिसे पहले एक निजी अस्पताल मोजोवाल व नंगल तथा वहां से इसके भाई बलजिंदर द्वारा PGI चंडीगढ़ ले जाया गया वहां उसकी मौत हो गई, जिस आज प्रातः पुलिस को PGI पुलिस चौकी से सूचित किया गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु कब्जा में लेकर शव गृह में रखा है, जिसका आईन्दा कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा तथा आरोपियों के विरुद्ध अभियोग धारा 302 व 34 दर्ज किया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है। ऊना विधानसभा क्षेत्र में पड़ते गांव मलूकपुर में रविवार रात्रि को एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया था, जिसकी सोमवार को पीजीआई चंडीगढ़ में मृत्यु हो गई थी। मंगलवार को युवक का पोस्टमार्टम करवाने के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह ने बताया है कि लक्की पर जिसने तेजधार हथियार से हमला किया है, उसको जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।