पुलिस रिमांड पर भेजे धोखाधड़ी के मामले में पकड़े तीन आरोपी

सुरेंदर सिंह सोनी। बद्दी

यूएस से कीमती उपहार भेजने के चक्कर में बद्दी के सराजमाजरा में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला से 7 लाख 26 हजार रुपये ऐंठने के मामले में बद्दी पुलिस ने दो नाईजीरियन समेत तीन लोगों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। सिरमौर के पच्छाद के रहने वाली एक महिला बद्दी मे सराज माजरा में किराये के मकान में रहती थी। यूएस से एक फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने के बाद एक व्यक्ति उससे लगातार चेटिंग करने लग गया था। उसने उसे कई करोड़ों के गिफ्ट भेजने की बात कही।

यह सब मामला फेक आईडी पर हुआ। किसी दूसरी फेक आईडी से कस्टम विभाग के अधिकारी को दिखाया गया और कस्टम ड्यूटी के नाम पर उक्त महिला से पार्सल छुड़वाने का लालच देकर 7 लाख 26 हजार रुपये ऐंठ लिए। बाद में सिम बंद कर दी। महिला के बयान पर बद्दी पुलिस ने 11 जून को यह मामला दर्ज किया। इस माले में 10 जुलाई को बद्दी पुलिस ने एक नाईजीरियन समेत तीन लोग गिरफ्तार किये थे, जो न्यायिक हिरासत में है। पुलिस ने इस मामले में दो नाईजीरियर समेत तीन लोग और पकड़े है। पुलिस ने नाईजीरियन ओकेके हरनुना (35), प्रिंस मार्टिन (39) तथा बिहार राज्य के अमलेश सिंह को गिरफ्तार किया। अमलेश सिंह सिम बेचने का कार्य करता है। मंगलवार को इन तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

इस मामले में पुलिस ने तीन लोग को दस जुलाई को पकड़ लिया था जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। डीएसपी विवेक चहल ने बताया कि धोखाधड़ी के मामलेे में पकड़े गए दो नाईजीरियन समेत तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। विधानसभा सत्र होने के चलते डीएसपी द्वारा कैमरे पर बाइट देने से इनकार किया गया है फोन पर ही जानकारी दी गई है