0.17 ग्राम चिट्टाऔर 3.62 ग्राम चरस के साथ तीन गिरफ्तार

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के सुंदरनगर पुलिस थाना के तहत आने वाली सलापड़ पुलिस चौकी की टीम ने चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सलापड़ पुल के समीप तीन आरोपियों से चिट्टा और चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सलापड़ पुलिस चौकी की टीम सलापड़ पुल के समीप पेट्रोलिंग पर मौजूद थी, उसी दौरान शक के आधार पर बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय उदय ठाकुर, 27 वर्षीय आदित्य और 35 वर्षीय वीरेंद्र कुमार की तलाशी ली गई, तो उनके कब्जा से 0.17 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) और 3.62 ग्राम चरस बरामद की।

यह भी देखें : संजय अवस्थी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, उठाया सड़कों की दयनीय स्थिति का मुद्दा

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 21, 27 और 29 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले 3 व्यक्तियों को चिट्टा और चरस के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा।