MCM DAV कॉलेज के तीन अभ्यर्थियों का पीआई सॉफ्ट कंपनी में हुआ चयन

Three candidates of MCM DAV college got selected in PI soft company
MCM DAV कॉलेज के तीन अभ्यर्थियों का पीआई सॉफ्ट कंपनी में हुआ चयन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा (MCM DAV COLLEGE KANGRA) में कंप्यूटर साइंस के छठे सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए पीआई सॉफ्ट कंपनी, फेस-8 मोहाली द्वारा जॉब प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कंपनी की एचआरएम ज्योति ने अपनी टीम के साथ शिरकत की। इस कैंप में कुल 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

जिसमें कंपनी के लिए 3 अभ्यर्थियों कार्तिक, सोनाली और अनीश सागर का चयन हुआ। कंपनी द्वारा चयनित इन अभ्यर्थियों को पहले तीन महीने ट्रैनिंग के साथ आंशिक वेतन भी दिया जाएगा और ट्रैनिंग के कम्पलीट होने के बाद इन अभ्यर्थियों को स्थाई नौकरी दी जाएगी।

यह खबर पढ़ेंः क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं पर 4.29 करोड़ रुपये होगें खर्च : अरिंदम चौधरी


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने विशेष बातचीत में बताया कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिससे छात्रों का भविष्य संवारने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो. सुमित पठानिया, प्रो. आशीष धीमान, प्रो. ज्योत्सना, प्रो. रोबिन मोंगरा और लैब अटेंडेंट आशीष पठानिया भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।