तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मेले के समापन अवसर पर पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़

कहा, भाजपा सरकार दे रही खेलों को बढ़ावा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
शक्ति व क्लब भड़ियाड़ा द्वारा तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी,  वॉलीबॉल, बैडमिंटन, दौड़ प्रतियोगिता अन्य खेल खेली गई। तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मेले समापन गत रात्रि मंगलवार को किया गया। समापन अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहां पहुंचने पर शक्ति युवा क्लब के प्रधान सौरभ चौधरी अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्य अतिथि का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
स्पोर्ट्स मेले  के बारे में जानकारी देते हुए युवा शक्ति क्लब के प्रधान सौरव चौधरी ने बताया कि यह स्पोर्ट्स मेला हर्ष वर्ष करवाया जाता है और इस मेले में हिमाचल प्रदेश में पंजाब से खिलाड़ी इस स्पोर्ट्स मेले में भाग लेते हैं। इस अवसर पर युवा शक्ति क्लब द्वारा मुख्य अतिथि के प्रमुख कुछ एक मांगे भी रखी गई।
युवाओं को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल की भावना से प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि कहा कि खेल मनुष्य के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग हैं जिसे स्कूली स्तर से इसलिए लागू किया गया हैं कि इससे जीवन भर मनुष्य का जुडाव रहे ताकि वह स्वस्थ एवं निरोगी रह सके। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दिमाग और छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए स्वस्थ शरीर बेहद जरूरी है।
बराड़ ने कहा कि हिमाचल की भाजपा सरकार  खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और उसी का नतीजा है कि हिमाचल के खिलाड़ी लगातार मेडल जीतकर हिमाचल व भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं।  इस अवसर पर उन्होंने खेल के आयोजकों को 21 हजार की प्रोत्साहन राशि दी और साथ ही स्कूल की दीवार की चारदीवारी के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर महिला मोर्चा मंडल कांगड़ा की अध्यक्ष रेखा चौधरी, युवा अध्यक्ष राजेश परियाल, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विशाल भारद्वाज, जिला परिषद सदस्य जोगिंदर सिंह उर्फ पंकु, प्रधान रवि कुमार उप प्रधान मनोहरलाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।