वैक्सीन की पहली डोज के बाद तीन डॉक्टर निकले पॉजिटिव

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो । शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज लगाने के बाद आईजीएमसी अस्पताल शिमला के तीन डॉक्टर पॉजिटिव निकले हैं। वैक्सीन लगने के करीब दस दिन बाद इनमें कोरोना के लक्षण दिखे। इस पर तीनों का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  तीनों डॉक्टर्स को होम आइसोलेट कर दिया गया है। इससे पहले वैक्सीन लगने के बाद तीनों डॉक्टर अस्पताल भी आते रहे हैं।

आईजीएमसी के प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने कहा कि तीनों पॉजिटिव डॉक्टरों को होम आइसोलेट किया गया है। हालांकि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज की अवधि इन्होंने पूरी नहीं की थी। इन्हें दूसरी डोज दी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही ये संक्रमित हो गए।