छरूडू में हुई मारपीट मामले में तीन लोग गिरफ्तार

शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

काइस पंचायत के पूर्व प्रधान परस राम नेगी व पत्नी यूमा देवी नेगी के साथ हुई मारपीट मामले में देर शाम को पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान राज कुमार पुत्र स्व. देवी सिंह निवासी चनाउगी, डाकघर न्यूली जिला कुल्लू, चंद्र किरण शर्मा उर्फ गौरव पुत्र जगदीश चंद शर्मा निवासी पुईद जिला कुल्लू, विजय कुमार पुत्र स्व. महेंद्र सिंह निवासी बराधा न्यूली जिला कुल्लू के रूप में हुई है। तीनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है जबकि अभी भी दो लोग इस मामले में और संलिप्त है जिनकी गिरफ्तारी होना शेष है।

सनद रहे कि कुल्लू जिला मुख्यालय के न्यायालय परिसर के बाहर 24 अगस्त को दो गुटों में आपस में मारपीट हुई। इसके बाद दोनों गुटों ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। इसमें काईस पंचायत के पूर्व प्रधान चरस राम और उनकी पत्नी यूमा देवी नेगी ने खराहल घाटी के खिमी राम को पकड़ कर उसकी पीटाई की, इस दौरान खिमी राम ने भी दोनों के साथ मारपीट की। इस मामले ने बुधवार रात को नया मोड़ ले लिया जब इस मामले में शामिल पूर्व प्रधान परसराम व यूम देवी नेगी पर कुल्लू के छरूडू में जानलेवा हमला कर उनके टांग बाजू तोड़ दिए और सड़क के किनारे फेंक दिया। लिहाजा इस घटना के विरोध में काइस पंचायत के लोग व पंचायत प्रतिनिधि पुलिस एसपी कार्यालय पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय का घेराव किया।

 

इस दौरान प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के नेता भी शामिल रहे। जिन्होंने इस घटना का कड़ा विरोध किया है और हिमाचल प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने पुलिस और सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इस घटना में शामिल कथित आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो आने वाले समय में चक्का जाम किया जाएगा। उधर पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है दो की गिरफ्तारी बाकी है। जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की जाएगी।