शिलाई में दर्दनाक हादसा, लैंडस्लाइड की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

सिरमौर जिले के शिलाई इलाके में भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोगों को दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य में लगी एलएनटी मशीन पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने में पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार घटना सुबह की बताई जा रही है। शिलाई के मीनस इलाके में एनएच निर्माण कर रही धरतवाल कंपनी की साइट पर कार्य के दौरान अचानक पत्थर गिरने से वहां काम कर रहे मजदूर और मशीन चपेट में आ गई। घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की चौपाल अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान कानचंद, जितेंद्र और अशोक के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद शिलाई पुलिस की टीम थाना प्रभारी मस्तराम की अगुवाई में मौके पर पहुंची। वहीं, डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भुस्खलन की वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।