रेनबो के तीन छात्र राष्ट्र स्तरीय टॉप-30 प्रोजेक्ट के लिए चयनित

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवॉं की अटल टिंकरिंग लैब के तीन छात्र निधीश गुप्ता, सेजल गुप्ता व तनिश के प्रोजेक्ट का राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के टॉप-30 में चयन हुआ। इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

जिसमें रेनबो के 3 छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वैज्ञानिक कुशलता का परिचय देते हुए स्कूल व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। अब यह छात्र प्रोटोटाइप, मूल रूप डिस्पले के लिए 21 सितंबर से 23 सितंबर 2022 को इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर बेंगलुरु में जाएंगे।

स्कूल के प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित इन छात्रों को उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी तथा भविष्य में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एटीएल के सभी सदस्यों को बधाई दी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।